गाजियाबाद के सिहानी में कब्रिस्तान की जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा! डीएम को ज्ञापन सौंपा

गाजियाबाद के सिहानी में कब्रिस्तान की जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा! डीएम को ज्ञापन सौंपा


गाजियाबाद:- सिहानी के कब्रिस्तान भू माफिया का कब्जा करने के विरोध में ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर कार्यवाही करने की अपील की है ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि गांव के ही कब्रिस्तान की जमीन पर चारों ओर से कामिल. इरशाद. यामीन. के मकान हैं इन लोगों ने कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा कर मकान तक बना लिए हैं   आदिल. नावेद .गुलजार. अजहर. आमिर. इन सभी भू माफियाओं कि काफी समय से कब्रिस्तान की जमीन पर नजर थी वही दोबारा 400 गज जमीन पर कब्जे करने का प्रयास किया जा रहा है और ग्रामीणों का कहना है  की  अगर इसका विरोध करते है तो जान से मारने और देख लेने की बात करते हैं वहीं भू माफियाओं ने कब्रिस्तान का मुख्य गेट भी बंद कर दिया है और कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा कर उसमें भराव करा रहे हैं ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंपकर इन सभी के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है इस अवसर पर यासीन. तस्लीम. नौशाद. अब्दुल. गुलजार. तालीमुद्दीन. आदि मौजूद रहे