मुजफ्फरनगर। गांव सहावली निवासी सोनू की मौत के मामले में पीड़ित परिजनों ने बुधवार सुबह नई मंडी कोतवाली पर हंगामा करते हुए उसकी हत्या किए जाने का आरोप लगाया। परिजनों ने पत्नी, उसके प्रेमी व परिजनों के खिलाफ तहरीर देते हुए रिपोर्ट दर्ज होने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करने की भी घोषणा की। बाद में परिजनों को समझाबुझाकर अंतिम संस्कार कराते हुए जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया गया।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव सहावली निवासी सोनू पुत्र शीशपाल की लाश मंगलवार को अलमासपुर के पास एक नाले से मिली थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भेज दिया था। बुधवार को सोनू के पिता शीशपाल ने सोनू की पत्नी, उसके प्रेमी व परिजनों पर बेटे की हत्या करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ नामजद तहरीर देकर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की गुहार लगाई थी। पीड़ित पिता का कहना था कि सोनू की पत्नी अनैतिक संबंधों के चलते पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रह रही है और पिछले दो साल में सोनू पर कई बार हमला किया जा चुका है। परिजनों ने आरोप लगाया कि पत्नी, उसके प्रेमी व परिजनों ने ही सोनू की हत्या की है। पीड़ित परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करने की भी घोषणा की। इस पर नई मंडी इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने परिजनों से वार्ता कर उन्हें जांच करने और जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन देते हुए समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद कहीं जाकर परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार किया।
इन्होंने कहा .......
इंस्पेक्टर संजीव कुमार का कहना है कि सोनू के परिजनों की ओर से पत्नी, उसके प्रेमी व परिजनों के खिलाफ तहरीर आई है, जिसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उन्हीं के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
सोनू के परिजनों का कोतवाली पर हंगामा