अनुसूचित जाति में शामिल करें

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। कश्यप, निषाद, बिद, मांझी, प्रजापति, राजभर महासंघ ने 17 पिछड़ी जातियों को अनुसूचित जाति आरक्षण में शामिल करने की मांग को लेकर डीएम कार्यालय पर धरना दिया। मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि 11 दिसम्बर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा जाएगा।


सोमवार को प्रजापति, कुम्हार, कहार आदि पिछड़ी जातियों समेत 17 जातियों को पिछड़ी जाति में शामिल करने की मांग को लेकर आरक्षण संघर्ष समिति ने जिलाधिकारी कार्यालय पर धरना दिया। धरने को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यवीर सिंह प्रजापति ने कहा कि 70 साल बीतने के बाद भी संविधान में डा. भीमराव अंबेडकर की आरक्षण व्यवस्था के तहत जो जातियां विकसित नहीं हुई, उन्हें आरक्षण का लाभ देकर विकसित करने की मांग की। यह समाज सामाजिक, शैक्षिक, राजनैतिक रूप से पिछड़ा हुआ है, अत: इन्हें अनुसूचित जाति के आरक्षण का लाभ दिया जाए। भाजपा सरकार द्वारा आरक्षण समाप्त एवं वापसी के विरुद्ध दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना प्रदर्शन आगामी 11 दिसम्बर को करने की घोषणा की। धरना देने वालों में नरेन्द्र प्रजापति, मदन प्रजापति, रामशरण कश्यप, हरगोपाल कश्यप, रामनिवास प्रजापति एडवोकेट, सोनू प्रजापति, महेश प्रजापति, रवि, मोहन, श्याम सुंदर प्रजापति, श्यामलाल, विजय कश्यप, रामकुमार कश्यप, नरेश कश्यप आदि शामिल रहे।