नगर पंचायत की बैठक में लाखों के प्रस्ताव पास

नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में लाखों के प्रस्ताव पास किए गए। सभासदों की सहमति से पास प्रस्तावों में कस्बे को हरा-भरा करने के लिए डिवाइडरों पर गमले लगेंगे। कस्बे में आने वाले सभी मार्गों पर जन सुविधाओं के चलते शौचालय बनवाए जाएंगे।


नगर पंचायत परिसर में मंगलवार को बोर्ड की बैठक हुई। चेयरमैन जहीर फारूकी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लाखों के प्रस्ताव पास किए गए। अधिशासी अधिकारी मनोज यादव ने बताया कि कस्बे को पूरी तरह से हरियाली युक्त किया जाएगा। मेन रोड के सभी डिवाइडरों पर गमले लगवाकर उसमें पौधे लगवाए जाएंगे। कई जगहों पर नालों का निर्माण, धोबी घाट बनवाने, खादर तिराहा व मोरना बस स्टेंड पर यात्री शेड, गऊशाला व वृद्धाश्रम जाने वाले मार्ग पर खंभे व लाइटें लगवाने, कस्बे में प्रवेश करने वाले सभी मार्गों पर शुलभ शौचालय, बाइपास से कस्बे में आने वाले मार्ग को बताने के लिए रिफ्लेक्टर युक्त दिशा सूचक लगवाने, सूली वाले तालाब का सौंदर्यकरण, एनपीआर कैमरे, नल, रास्ते आदि प्रस्ताव सर्व सम्मति से पास किए गए। बैठक में सभी सभासदों से स्वच्छ सर्वेक्षण में पंचायत को सहयोग करने की अपील की गई। इस दौरान वरिष्ठ लिपिक समर काजमी, राखी, सुलेमान, खुर्रम, नरेंद्र पाल, नदीम, खुशनुदा, इशरत, स्माइला, कुलदीप वर्मा, शमशेर फरीदी, मुनीर फातमा आदि मौजूद रहे। --